जालंधर (तरुण): 23 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा चौगिट्टी फ्लाईओवर दो महीने में शुरू हो जाएगा। आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) तैयार होने के बाद स्थानीय लोगों को काफी फाय़दा होगा क्योंकि दुकानदारों की दुकाने बंद पड़ी हुई हैं और घरों की तरफ जाने वाले रास्ते भी बंद हैं। रेलवे ने बोइंग ब्रिज यानि धनुषाकार ब्रिज का काम पूरा कर दिया है और अब सारी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी (Public Works Department) विभाग की है। जिन्हें अब जल्द से जल्द इस काम को निपटाना होगा।
66 केवी हाईटेंशन तारों को ऊंचा किया जा रहा
इसी के साथ फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही 66 केवी हाईटेंशन तारों के बड़े पोल को उंचा किया जा रहा है। जिस कारण हर दूसरे दिन 2 हजार के करीब घरों की बिजली सप्लाई बंद हो रही है। वहीं दूसरी तरफ जालंधर लुधियाना हाईवे की तरफ से गुजर रही हाईटेंशन तारों को उंचा करने के लिए बीबीएमबी को प्रपोजल भेजा हुआ है। अप्रूवल आने के बाद ही काम शुरू हो पाएगा।
आरओबी का काम पूरा होने के बाद शहरवासियों को चिंतूपर्णी, हिमाचल की तरफ जाने के लिए सीधा रास्ता मिल जाएगा। उन्हें न तो लंबा पिंड से होकर जाना पड़ेगा और न ही रामामंडी की तरफ से।
फ्लाईओवर से तकरीबन 15 मीटर ऊंची की जा रही टावर लाइन
प्रोजेक्ट मैनेजर पवन ने बताया कि फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही टावर लाइन को 15 मीटर ऊंचा किया जा रहा है। इसका एक फायदा ये है कि कोई भी हैवी व्हीकल ऊंचाई वाला आसानी से इस फ्लाईओवर पर चढ़ सकता है। लेकिन दूसरी तरफ टावर लाइन फिलहाल उंची नहीं की जा रही क्योंकि भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने फाइल को अभी अप्रूव नहीं किया है। फाइल अप्रूव होने के बाद दूसरी तरफ की टावर लाइन को उंचा किया जाएगा। इससे हैवी वाहनों को ऊपर चढ़ने में दिक्कत तो आएगी ही साथ में खतरा भी बना रहेगा कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। उसके लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी लेनी होगी कि कोई भी हैवी व्हीकल ऊपर से न गुजरे
मोहल्ले के लोग बोले फ्लाईओवर बनने से ट्रैफिक से मिलेगी राहत
इलाका निवासी जनरल सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर बनने से आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी इससे पहले काफी समय तक लोगों को फाटक पर खड़े होकर वेट करना पड़ता था जिससे काफी समय खराब हो जाता था फ्लाईओवर बनने से आसपास के लोग बहुत खुश हैं और हम जल्द उम्मीद करते हैं कि फ्लाईओवर का पूरा काम खत्म होने के बाद यह जल्द शुरू हो जाएगा l
वहीं दूसरी और रेशम ने बताया कि इस फ्लाईओवर को बनते हुए तकरीबन 3 साल होने वाले हैं और यह फ्लाईओवर 18 महीने में बनकर तैयार होना था पर अब बहुत जल्द रिप्लाई ओवर शुरू हो जाएगा जिससे आम जनता को बहुत राहत मिलेगी
चौगिट्टी सब-स्टेशन को बंद करना पड़ेगा हर रविवार
पॉवरकॉम के डिप्टी चीफ इंजीनियर गुलशन चौटानी ने कहा कि टावर लाइन को ऊंचा करने के लिए हैड ऑफिस फाइल भेजी है। मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू करवाया जाएगा। लाइन को ऊंचा करने के लिए जब काम शुरू होगा तो चौगिट्टी सब स्टेशन पूरा ही बंद करना पड़ेगा। टावर लाइन को ऊंचा करने की मंजूरी केवल रविवार को ही दी जाएगी।
आसपास की 20 कॉलोनियों के लोगों को मिल जाएगी राहत
आरओबी चालू होने के बाद आसपास की 20 से ज्यादा कॉलोनियों को राहत मिल जाएगी। क्योंकि काम के चलते दुकानदारों की दुकाने पिछले तीन साल से बंद पड़ी हुई हैं और घरों की तरफ जाने वाले रास्ते भी बंद हैं। लोगों को अपने बड़े वाहन बाहर ही पार्क करने पड़ रहे हैं।
गुरुनानक पुरा के लोगों को जाम से नहीं मिलेगी राहत
चौगिट्टी फ्लाईओवर का फायदा केवल स्थानीय लोगों को ही मिलेंगा। गुरु नानकपुरा फाटक पर जाम की स्थिति जैसी है वैसी ही रहेगी। चौगिट्टी की तरफ जाने वाले लोगों को रामामंडी से होकर ही जाना पड़ेगा। अगर वे गुरुनानक पुरा फाटक से ही जाएगें तो उन्हें जाम और फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। इस फाटक पर भी रेलवे ओवरब्रिज पास है। जिसका कुल बजट 40 करोड रुपए के करीब है और रेलवे ने अपने हिस्से का बजट तो दे दिया है। बस पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से फंड जारी होना बाकी है।
हर हालत में चालू कर दिया जाएगा 2 महीने बाद ब्रिज
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ विशाल जंगराल ने बताया कि काम आखिरी चरण में पहुंच चुका है। दो महीने में हर हालत में फ्लाईओवर को चालू कर दिया जाए। एक तरफ की रोड बनकर तैयार हो चुकी है और दूसरी तरफ लुक डालने का काम भी शुरू हो जाएगा। दूसरी टावर लाइन अभी ऊंची नहीं हो सकती है। क्योकि बीबीएमबी से पॉवरकॉम को मंजूरी नहीं मिल पाई। टावर लाइन उंची नहीं होती है तो कोई बात नहीं। फ्लाईओवर को चालू कर दिया जाएगा। लेकिन चालू होने के बाद उसके ऊपर से हैवी व्हीकल उंचाई वाले नहीं गुजारे जाएगें।