AIR INDIA की 32 फ्लाइट्स को मिली धमकी
आज फिर से फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार एयर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में बस हादसे में 11 लोगों की मौ'त
राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे पर बस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 36 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
केंद्र और पंजाब सरकार की 31 अक्टूबर को मीटिंग
हाईकोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया जिसमें बताया है कि 31 अक्टूबर को पंजाब व केंद्र की मीटिंग होने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
AAP ने बरनाला इस सीनियर नेता को पार्टी से किया बाहर
पंजाब में उपचुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने बरनाला विधानसभा उपचुनाव में आप उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे जिला अध्यक्ष गुरदीप बाठ को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में बुलेट के पटाखे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
जालंधर पुलिस ने बुलेट के पटाखे बजाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी बाइक्स को जब्त कर लिया है। इसी के साथ ही बाइक्स के साथ लगे हुए साइलेंसर को बुल्डोजर की मदद से नष्ट कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव
पंजाब सरकार ने स्कूलों 1 नवंबर से स्कूलों के समय में बदलाव किया है। सरकारी, प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय बदलने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में School Van का दर्दनाक एक्सीडेंट
श्री मुक्तसर साहिब ज़िले के गिद्दड़बाहा के गांव मल्ला में एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 9 साल के स्टूडेंट की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में रेस्टोरेंट, क्लब और शराब की दुकानों को आदेश जारी
जालंधर में रेस्टोरेंट, क्लब और अन्य खाने-पीने वाले स्थानों को लेकर आदेश जारी किए गए है। ये आदेश कमिश्नरेट पुलिस की ओर से दिए गए है। पढ़ें पूरी खबर
Canada का नया इमिग्रेशन प्लान, जाने से पहले पढ़ लें ये बदलाव
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने नए इमिग्रेशन प्लान का ऐलान कर दिया है। ये प्लान 2025 से लागू होगा और 2027 तक रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
जालंधर में दिवाली से पहले जमशेर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है। पुलिस और बदमाश के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
30 अक्तूबर 2024 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस तिथि पर हस्त नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल 12:04-13:27 मिनट तक रहेगा
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला रहेगा। आपके विरोधी भी प्रबल रहेंगे, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी मात दे सकेंगे। आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। आप किसी काम को लेकर यदि जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें गड़बड़ी होने से आपको अपने पिताजी से डांट खानी पड़ सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए किसी धन संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, लेकिन आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपको अपने गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी नए काम का हिस्सा बनेंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। जो लोग सिंगल है, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। आप अपने रिश्ते को लेकर आगे बढ़ेंगे। आपको कोई नई प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिल सकता है। आपको अपनी संतान से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी काम को लेकर ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और आपको किसी पुराने लेनदेन से छुटकारा मिलेगा। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। संतान आपसे कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकती हैं।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातको के लिए आज दिन आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए रहेगा। आप अपनी इनकम को बढ़ाने के प्रयासों पर जोर देंगे। प्रॉपर्टी को लेकर भाई व बहनों में कोई खटपट होने की संभावना है। आपके पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आपने यदि किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाई, तो उसमें गड़बड़ी अवश्य होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी मेहनत के परिणाम बेहतर रहेंगे। आपको कोई शारीरिक कष्ट होने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन आपका कोई काम आज पूरा होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप सुख शांति भरा जीवन व्यतीत करेंगे। कोई नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके ध्यान कुछ महंगे गैजेट पर जाएगा। आप दिखावे के चक्कर में काफी धन खर्च करेंगे। पारिवारिक समस्याएं फिर से उभर सकती हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने कामों को लेकर सोच विचार ज्यादा करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी अपने बॉस से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो सकती है। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए इनकम के सोर्स को बढ़ाने वाला रहेगा। घर में आप अपनी सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। किसी नए वाहन की खरीदारी करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप जोश में आकर कोई निर्णय न ले। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव आपके लिए बेहतर रहेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने कामों में अपने दोस्तों से अच्छी सलाह मिलेगी, जिससे आपको काम करने में आसानी होगी। लेकिन आप किसी बेवजह के काम में ना पड़े, नहीं तो उसमे आपको समस्या होने की संभावना है।