चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड अटैक मामले में अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर हरप्रीत सिंह हैप्पी पासियां का बड़ा रोल बताया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस लगातार उसके घर पर छापेमारी कर रही है। दूसरी तरफ हैप्पी के परिवार वाले अब पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। हैप्पी के परिजनों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है। उन्हें हैप्पी का कोई फोन नहीं आ रहा है और न ही किसी का फोन आ रहा है।
2 से 5 हजार तक की डिमांड कर रहे
परिजनों ने कहा कि पुलिस प्रशासन उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उनकी तलाश भी की जा रही है। उनका कहना है कि पासपोर्ट भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिश्तेदारों को धमकियां दी जा रही है और उनसे रोज 2 हजार तो कभी 5000 रुपए तक की डिमांड कर रहे है। उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर रही है।
सभी बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि अपना वीजा लगाया था उससे पुलिस ने एक लाख रुपए ले लिए और कुछ नहीं बदनाम करने की कोशिश की गई।
हैप्पी के घर पहुंची पुलिस
अमृतसर में अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर हरप्रीत सिंह हैप्पी पासियां के घर भी सुरक्षा एजेंसियां पहुंचीं। हैप्पी के परिवार ने मीडिया से कहा कि हमारे बेटे का ऐसे अपराधों से कोई लेना-देना नहीं है। परिवार वालों का कहना है कि उसके बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं। कई जगहों से पुलिस उसके घर आ चुकी है।
कल दूसरे आरोपी को किया था गिरफ्तार
सेक्टर 10 में घर में ग्रेनेड से अटैक करने के मामले में पंजाब पुलिस ने बीते दिन (15 सितंबर) को दूसरे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने शुक्रवार को आरोपी रोहन मसीह को अमृतसर से दबोचा था। दूसरा आरोपी विशाल भी पहले अमृतसर में ही मौजूद था, रोहल के पकड़े जाने के बाद वह दिल्ली भाग गया था।
ISI है हमले की मास्टरमाइंड
आपको बता दें कि पुलिस जांच में पता चला है कि इस हमले में पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) के इशारे पर करवाया गया था। इसका मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर रिंदा था। उसने US में बैठे हैप्पी पासिया के जरिए इसे अंजाम दिया था।
पंजाब के DGP गौरव यादव ने खुद इसका खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि हैप्पी पासिया के गांव का ही रोहन पासिया है, जो कि ग्रेनेड फैंकने में शामिल है। यह बात साफ हो गई कि ड्रोन के जरिए ग्रेनेड पाकिस्तान से भारत आया था।