कनाडा ने भारत को अपना दुश्मन देश को घोषित कर दिया है और उन 5 देशों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। जिससे उसे खतरा है। कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने यह लिस्ट 31 अक्टूबर को जारी की है।
ब्रिक्स देशों के 3 बड़े देश शामिल
CSE ने अपनी रिपोर्ट में कनाडा को जिन देशों से खतरा बताया है। उनमें चीन, रूस, ईरान, उत्तर कोरिया और फिर भारत का नाम शामिल है। इनमें से 3 देश वह हैं जो ब्रिक्स देशों में शामिल हैं। जिसमें रूस, चीन और भारत हैं। कनाडा ने ब्रिक्स के प्रमुख देशों को अपना दुश्मन बताया है।
भारत की वजह से बढ़ा साइबर क्राइम
CSE की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार आधुनिक साइबर प्रोग्राम तैयार कर रही है, जो कनाडा के लिए कई स्तरों पर खतरा पैदा करते हैं। मुमकिन है कि भारत साइबर प्रोग्राम का इस्तेमाल अपनी नेशनल सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए करेगा।
तनाव के कारण हैकिंग की घटनाएं बढ़ीं
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत साइबर प्रोग्राम के जरिए जासूसी, आतंकवाद का मुकाबला, काउंटर नैरेटिव तैयार करना और दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कर सकता है। भारत-कनाडा तनाव की वजह से हैकिंग की घटनाओं को बढ़ावा मिला है।
भारत पर एक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। एक भारत समर्थक हैकिंग ग्रुप ने दावा किया है कि उसने कनाडा की वेबसाइट्स को नुकसान पहुंचाया है। इससे कनाडा आर्म्ड फोर्स की एक वेबसाइट भी प्रभावित हुई।