गुडमॉर्निंग जी
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने किसानों को बताया तालिबानी और लुटेरे
पंजाब से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किसानों की तूलना तालिबान से कर डाली। रवनीत बिट्टू ने किसानों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी का विरोध किसान नहीं बल्कि किसान नेता कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में दिनदहाड़े बड़ी वारदात
पंजाब में एक बड़ी घटना घटी है। गढ़शंकर के गांव मोरांवाली में 3 युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था । पढ़ें पूरी खबर
नवांशहर के पास नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी
पंजाब के नवांशहर में सुबह सुबश एक बस हादसा हुआ है। जिसमें करीब 15 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। यह हादसा सुबह लगभग 7 बजे हुआ, जब अचानक एक मोटरसाइकिल बस के सामने आ गई। पढ़ें पूरी खबर
Kapurthala में NRI के घर के बाहर फायरिंग
कपूरथला के गांव कोट करार खां में देर रात एक एनआरआई के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। घटना बीती रात की बताई जा रही है। आरोपियों ने फायरिंग करने के बाद फिरौती के लिए पर्ची भी फेंकी है।पढ़ें पूरी खबर
अब सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी दूसरे शनिवार की होगी छुट्टी
चाहे आप सरकारी स्कूल में हों या निजी स्कूल में, आपको हर महीने के दूसरे शनिवार को मौज-मस्ती करने का मौका मिलेगा। क्योंकि अब से हर महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में बस ड्राइवरों के साथ नहीं बैठेंगे कंडक्टर
पंजाब में पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) की ओर से नए आदेश जारी किए गए है। अब बस कंडक्टर ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर नहीं बैठ सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा का भारतीय स्टूडेंट को एक और झटका
कनाडा ने इंटरनेशनल स्टूडेंट को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। कनाडा ने स्टडी वीजा के लिए आवेदन करने की स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) को बंद कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधरवासियों के लिए खुशखबरी! Adampur Airport से जल्द शुरू होगी यह फ्लाइट्स
जालंधरवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आदमपुर एयरपोर्ट से जयपुर और मुंबई के लिए प्लाइट जल्द शुरू हो सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर
रेलवे स्टेशन के पास धमाका, 20 लोगों की मौ'त और 30 घायल
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी बलूचिस्तान से धमाके की खबर आ रही है। यह बम धमाका रेलवे स्टेशन के पास हुआ। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में अब 4 साल से बड़े बच्चे को हेलमेट पहनना जरूरी
दोपहिया वाहनों पर बच्चों को बिठाने वालों के लिए जरूरी खबर है। अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 4 साल से ज्यादा उम्र के सभी बाइक सवारों को हेलमेट पहनना होगा। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
10 नवंबर 2024 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। इस तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 11:44 से 12:26 रहेगा। राहुकाल शाम 16:06 से 17:26 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको डूबा हुआ धन मिलने की संभावना है। आपका बिजनेस पहले से बेहतर रहेगा। आपको अपने आवश्यक खर्चों पर रोक लगानी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को यदि कुछ गलतफहमियां चल रही थी, तो वह उनके रिश्ते में समस्या खड़ी कर सकते हैं। आपको उन्हे मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों पर ही ध्यान लगाएं। आपको अपने खानपान पर भी पूरा ध्यान देना होगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी। आपका कोई करीबी आपसे लेनदेन कर सकता है। आपका बिजनेस पहले से ज्यादा बढ़ेगा। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आपने पार्टनरशिप में कोई काम किया, तो उससे आपको नुकसान हो सकता है। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी में बदलाव करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन (Gemin)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से बचना होगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। कुछ नए जनसंपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको अपनी संतान से पढ़ाई को लेकर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी कोई महत्वपूर्ण योजना पूरी होगी। विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होती दिख रही है। आप अपने किसी दूर रह रहे परिजन से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आपको अपने बॉस की बातों को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज रहेंगे। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने भविष्य को लेकर कोई अच्छी योजना में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आपके आस-पड़ोस में किसी वाद-विवाद की स्थिति से आप दूर रहें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है, जिसमें आपको ढील देने से बचना होगा। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपके जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको मेडिटेशन और योग का सहारा लेकर अपने आपको स्वस्थ रखना होगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में भी व्यतीत करेंगे। आपको किसी मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह भी आपका आसानी से मिल जाएगी। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। व्यावसायिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा। जीवनसाथी से यदि आपका किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगा। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आपको किसी प्रकार की कोई चुनौती का सामना करना पड़े, तो आप उससे घबराएं नहीं और पारिवारिक जिम्मेदारियां को आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा।
धनु (Sagittarius)
आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा, जो लोग करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अच्छे मौके हाथ लग सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप यदि किसी प्रॉपर्टी के खरीद फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप अपने आंख व कान खुले रखें। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। यदि कोई सरकारी मामला लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। जीवनसाथी के बीच यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होंगे। आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। माता-पिता से किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। कोई डील यदि अटक रही थी तो वह भी फाइनल हो सकती है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन उसमें आपको अपनी कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी जो समस्या थी, वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। ज्यादा अधिक काम रहने के कारण सिरदर्द भी बना रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर थोड़ी टेंशन में रहेंगे। विद्यार्थियों का मन इधर-उधर भटकने के कारण पढ़ाई में मन कम लगेगा, जिससे उन्हें परीक्षा देने में समस्या आएगी। आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन बना रहेगा। ऑफिस में आपके किसी सहयोगी से आपका कोई वाद-विवाद हो सकता है।