चाहे आप सरकारी स्कूल में हों या निजी स्कूल में, आपको हर महीने के दूसरे शनिवार को मौज-मस्ती करने का मौका मिलेगा। क्योंकि अब से हर महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अब से हर महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि आज से 9 नवंबर 2024 को सेकेंड सैटरडे के अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी होगी।
स्कूल खोला तो की जाएगी कार्रवाई
जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस तरह के आदेश पहले भी जारी किए गए थे। लेकिन ज्यादातर स्कूल इसका पालन नहीं कर रहे हैं। यह देखने में आया है कि गजटेड या अन्य छुटि्टयों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए छात्रों को स्कूल में बुलाते हैं, जो कि गलत है। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि छुट्टी के दौरान किसी भी बहाने से छात्रों को स्कूल में न बुलाया जाए। नहीं तो शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, हरियाणा के पैरेंट्स असोसिएशन ने स्कूलों में दूसरे शिफ्ट की टाइमिंग बदलने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि अधिकतर सरकारी स्कूलों में बच्चों की शाम 6 बजे के लगभग छुट्टी होती है, जिससे छात्रों को घर लौटते समय काफी अंधेरा हो जाता है। असोसिएशन ने शिक्षा विभाग से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किए जाने की मांग की है।