कपूरथला के गांव कोट करार खां में देर रात एक एनआरआई के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। घटना बीती रात की बताई जा रही है। आरोपियों ने फायरिंग करने के बाद फिरौती के लिए पर्ची भी फेंकी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। इस मामले में DSP सब डिवीज़न दीप करण सहित थाना सदर की पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंची और जांच की। बताया जा रहा है कि NRI परिवार ने कुछ दिन पहले गरीब लड़कियों की शादी करवाई थी और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली थी। उसकी के बाद ये घटना हुई है।
फोन कर मांगी फिरौती
घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण ने बताया कि फायरिंग मामले में रंजिश के साथ-साथ कई एंगलों से जांच की जा रही है। फिलहाल फिरौती के मामले की उन्होंने पुष्टि नहीं की है। साइंस सिटी चौकी प्रभारी एएसआई पाल सिंह ने बताया कि बदमाशों ने एनआरआई बलविंदर कुमार को फोन कर उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। एनआरआई बलविंदर कुमार डेढ़ माह पहले मनीला से अपने गांव कपूरथला लौटा था।
मोबाइल शोरूम पर फायरिंग कर मांगी थी फिरौती
आपको बता दें कि अक्टूबर में कपूरथला बस स्टैंड के पास मोबाइल शोरूम में फायरिंग कर फिरौती मांगी गई थी। जिसके बाद व्यापारियों में खौफ आ गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को काबू कर लिया था।