पंजाब में एक बड़ी घटना घटी है। गढ़शंकर के गांव मोरांवाली में 3 युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि पहले ये हिमाचल में नशा मुक्ति केंद्र चला रहे थे और बाद में दोनों पक्षों में विवाद हो गया। अब आपसी दुश्मनी के चलते एक दूसरे पर हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह मनी, मुख्त्यार सिंह सुक्खा व शरण के रूप में हुई है।