एक बार फिर से फ्लाइट को बम की धमकियां मिलने शुरू हो गई है। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया की फ्लाईट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पायलट ने अपना रास्ता बदल लिया और दोबारा फ्लाइट को मुंबई ले आया। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।
फ्लाइट में 324 लोग सवार थे
एयर इंडिया की फ्लाइट ने देर रात 2 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी और वह सुबह साढ़े 10 बजे तक वापिस आ गया था। इस फ्लाइट में 303 पैसेंजर्स और 19 क्रू मेंबर्स सवार थे। एयर इंडिया का कहना है कि शुरूआती जांच में अभी कुछ नहीं आया है और यह सिर्फ एक झूठी धमकी थी।
अमेरिका जाने के लिए लगते हैं 15 घंटे
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक जाने में करीब 15 घंटे लगते हैं। एयर इंडिया का कहना है कि फ्लाइट अब कल सुबह 5 बजे उड़ान भरेगी। पैसेंजर्स को आराम करने के लिए जगह, भोजन और अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
प्रोटोकॉल के तहत वापिस बुलाया गया
एयर इंडिया ने कहा कि 10 मार्च 2025 को मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले AI-119 पर सुरक्षा खतरे का पता चला। प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के हित में विमान को वापस मुंबई बुलाया गया। फ्लाइट 10.25 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई में लैंड हुई। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।