ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में भाजपा नेताओं ने पानी के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। पूर्व सांसद विजय सांपला ने कहा कि हमारे पास किसी दूसरे राज्य को पानी देने के लिए एक बूंद भी अतिरक्त पानी नहीं है। हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी देने के फैसले से पंजाब के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
पंजाब पहले ही पानी की कमी से जूझ रहा
विजय सांपला ने कहा कि पंजाब पहले से ही पानी की कमी से जूझ रहा है। पंजाब के 115 जोन को पहले ही डार्क जोन घोषित किया जा चुका है। इसलिए हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने का सवाल ही नहीं उठता। बांधों का जल स्तर लगातार कम हो रहा है। भाखड़ा, पोंग और रंजीत सागर जैसे प्रमुख जल स्रोत सामान्य स्तर से काफी नीचे हैं जो कि पूरे पंजाब प्रदेश के लिए एक गहन चिंता का विषय है।
सीएम प्रभावी तरीके से बात नहीं रख पाया
विजय सांपला ने कहा कि पंजाब भाजपा किसी भी कीमत पर पंजाब के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी और पंजाब तथा पंजाबियों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। बड़े दुख की बात है कि पंजाब सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बी.बी.एम.बी की बैठक में प्रभावी ढंग से अपना पक्ष नहीं रख सकी और मुख्यमंत्री भगवंत मान केवल बयानबाजी में व्यस्त रहे, जबकि असली लड़ाई में पंजाब पीछे रहा। इससे आने वाले दिनों में राज्य के किसानों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।