ख़बरिस्तान नेटवर्क : राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए खास खबर सामने आई है। दरअसल, डेरा ब्यास भंडारे के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मई माह में दो नई ट्रेनें चलाई हैं। बता दें कि इन ट्रेनों का रूट सहारनपुर और हजरत निजामुद्दीन से ब्यास (अमृतसर) तक होगा। मई महीने में ब्यास डेरे में 4 मई, 11 मई और 18 मई को बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का सत्संग होगा।
लुधियाना , जालंधर से होते हुए ट्रेन पहुंचेगी ब्यास
इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये ट्रेनें चलाई हैं। ट्रेन (04451) 1 मई और 15 मई को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शाम 7.40 बजे चलेगी। जो नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों से होते हुए ब्यास पहुंचेगी।
हजरत निजामुद्दीन व सहारनपुर से होगी सुविधा
इसके साथ ही ब्यास से वापसी के लिए ट्रेन (04452) 4 मई और 18 मई को रात 8.35 बजे चलेगी। ये ट्रेन सेम स्टेशन्स से होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। साथ ही ट्रेन संख्या (04565) 2, 9 और 16 मई को सहारनपुर स्टेशन से रात 8.50 पर निकलेगी। जो अगले दिन देर रात 2.15 बजे ब्यास पहुंच जाएगी।
वापसी यात्रा के लिए ट्रेन संख्या (04566) 4, 11 और 18 मई को दोपहर 3 बजे ब्यास स्टेशन से रवाना हो जाएगी। जो रात 8.20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। बता दें कि ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकेंगी।