ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के सरकारी कर्मचारियों की मौज लग गई है। क्योंकि सरकार की तरफ से 12 मई बुद्ध पुर्णिमा वाले दिन ऐच्छिक छुट्टी का ऐलान किया है। यह छुट्टी सिर्फ पंजाब सरकार के कर्मचारियों के लिए ही कई गई है। सरकार तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कर्मचारी साल में 2 ऐच्छिक छुट्टियां ले सकते हैं।
हालांकि इस छुट्टी का इस्तेमाल सरकारी कर्मचारी ही ले सकते हैं। जिस कारण स्कूल-कॉलेज और बाकी संस्थान बाकी दिनों की तरह ही काम करते रहेंगे और उन पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा। वहीं आपको यह भी बता दें कि यह 12 मई को यह छुट्टी गजटेड छुट्टी नहीं है।