पंजाब में 2 और 3 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन राज्य भर के स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और अन्य व्यावसायिक इकाइयों में छुट्टी रहेगी। दरअसल, इस दिन बुधवार को गांधी जयंती और गुरुवार को महाराजा अग्रसेन जयंती व नवरात्रि स्थापना है। जिसके कारण ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने पंजाब में काम करने वाले जम्मू और कश्मीर (यूटी) के मतदाताओं के लिए 1 अक्टूबर, 2024 को वेतन सहित छुट्टी की घोषणा की है।
यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा की वोटर सूची में वोटर के रूप में पंजीकृत (Registered) है और सरकारी कार्यालयों/बोर्डों/ नियमों और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में काम कर रहा है, तो वह वोट डालने के लिए अपना वोटर शिनाख्ती (voter identification) कार्ड पेश करके अथॉर्रिटी से 1 अक्तूबर को विशेष छुट्टी ले सकते है।
साथ ही सरकार ने 5 अक्तूबर, 2024 को भी वेतन समेत छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। यह फैसला हरियाणा राज्य में विधान सभा मतदान के मद्देनज़र लिया गया है। वहीं 6 अक्टूबर रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।