जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के पुंछ में हुए सेना पर आतंकी हमले पर दिए विवादित बयान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पीएम मोदी ने भी इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश का अपमान किया है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद अब जालंधर से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने पलटवार करते हुए उन्हें जवाब दिया है।
क्यों नहीं जांच हो रही पुलवामा अटैक की
विधायक परगट सिंह ने कहा कि वह पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि उन्हीं का गर्वनर जो सतपाल मलिक के पुलवामा हमले में 40 जवानों के शहीद होने पर जो बयान दिया गया था। इस दौरान 300 किलो आरडीएक्स को लेकर सवाल किया था।
अब तक इस मामले पर पीएम मोदी ने क्यों नहीं कोई कार्रवाई की। चुनावों को लेकर पीएम मोदी की घबराहट सरेआम दिखाई दे रही है कि वह 200 का आकंड़ा भी नहीं पार कर रहे।
पीएम देश को बांटने का काम कर रहे हैं
विधायक परगट का आरोप है कि इसलिए वह देश को बाटंने का काम कर रहे है। उनका कहना है कि जो नरेंद्र मोदी, अमित शाह की ही देन है। भाजपा के गर्वनर की स्टेटमेंट है कि पुलवामा में 40 जवानों के शहीद को लेकर 5 साल बीते गए अभी तक जांच क्यों नहीं हुई।
भाजपा हमें प्रेम ना सिखाए
वहीं परगट सिंह ने कहा कि भाजपा वाले हमें प्रेम ना सिखाए, वह देश को बांटते है। भाजपा से उन्हें देश प्रेम सीखने की जरूरत नहीं है। 10 साल उन्होंने हिंदोस्तान का झंडा पकड़कर देश की अगुवाई की है। हमें पता है देश प्रेम क्या होता है हमें, इनसे देश प्रेम सीखने की जरूरत नहीं है।