पंजाब के रोपड़ में सहायक प्रोफेसर आत्महत्या मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने पंजाब सरकार को मामले में जिद छोड़कर प्रदर्शनकारियों से मिलने की अपील की है। परगट सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है।
उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था इन लोगों को जब नौकरी मिलेगी तब मैं भगवंत मान के पास लड्डू का डिब्बा लेकर जाऊंगा। मगर सरकार ने तो उल्टा ही कर दिया। परगट सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री हरजोत बैंस बहुत अहंकारी है, उनसे मिलने के बाद ही लड़की ने सुसाइड की है।परगट सिंह ने शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को कहा कि - सरकार का रोल मां-बाप का होता है। अगर आप इन बच्चों से मिले होते। इन्हें न भी नौकरी देते तो भी वो लड़की सुसाइड नहीं करती।
सरकार से की अपील
उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन 1157 बच्चों को बचा लो। हम एजूकेशन और हायर एजुकेशन को ठीक करते-करते वहां तक पहुंच गए हैं, जहां मरने वाली लड़की के घरवालों पर ही केस दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने सीएम भगवंत मान से अपील की है कि - आप इस मामले को खुद देखें, ये बात पंजाबियों के लिए ठीक नहीं है।
दो दिन पहले की थी सुसाइड
दो दिन पहले पंजाब के रूपनगर में सहायक प्रोफेसर बलविंदर कौर ने आत्महत्या कर ली थी। पॉलिटिकल साइंस की सहायक प्रोफेसर ने मौत के लिए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
बलविंदर साथियों के साथ शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के गांव गंभीरपुर के पास धरने पर बैठी थी। उसने सरहिंद नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। बलविंदर कौर ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जो वायरल हुआ।
सुसाइड नोट लिखा था
सहायक प्रोफेसर ने सुसाइड नोट के ऊपर लिखा हुआ था कि यह मैंने ही लिखा है। मेरी उंगली बंधी हुई मिलेगी। मेरी लाश तलाशो। सुसाइड नोट के नीचे दोनों तरह के सिग्नेचर किए गए थे। उधर, पुलिस ने सहायक प्रोफेसर के पति व ससुर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा था कि मामले के संबंध में पूरी तरह जांच की जाएगी और बनती कार्रवाई की जाएगी।
पति और ससुर पर केस
पुलिस ने बलविंदर कौर के भाई हरदेव सिंह निवासी गांव बसी के बयान पर पति सुप्रीत सिंह व ससुर भाग सिंह निवासी दशमेश नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हरदेव ने बताया कि बलविंद कौर की शादी सुप्रीत सिंह से 1 अक्टूबर 2016 को हुई थी। बलविंदर कौर की शादी के बाद एक बेटी नवरीत कौर (5) है। शादी के बाद जब पहली लड़की हुई तो बहन बलविंदर कौर ने बताया कि उसके पति का रवैया उसके प्रति ठीक नहीं है और हर छोटी-छोटी बात पर परेशान करता है।