गुड मॉर्निंग जी।
आज है वर्ल्ड बायोडायवर्सिटी डे
पंजाब में मौसम ने अचानक बदली करवट
पंजाब में मौसम ने अचानक 5 बजे करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। चंडीगढ़, मोहाली आनंदपुर साहिब, नंगल और पठानकोट में तो दिन में ही अंधेरा छा गया। पढ़ें पूरी खबर
शातिर 'लुटेरी दुल्हन' ने 7 महीने में की 25 शादियां
मध्य प्रदेश में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। 23 साल की अनुराधा ने अब तक करीब 25 लोगों को अपने जाल में फंसा कर शादी की। पढ़ें पूरी खबर
BBMB ने पंजाब समेत 3 राज्यों के लिए छोड़ा पानी
पंजाब और हरियाणा के बीच जल विवाद को लेकर आज BBMB (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए नए सर्कल का पानी छोड़ दिया है। पढ़ें पूरी खबर
ज्वाली पकौड़े वाले के साथ लाखों की धोखाधड़ी
जालंधर कैंट के मशहूर ज्वाली पकौड़े वाले के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि ज्वाली पकौड़े वाले की एक व्यक्ति के साथ बात हुई जिसने खुद को रेलवे का अधिकारी बताया। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा
जालंधर में रजिस्ट्री करवानी अब महंगी हो जाएगी। जालंधर में आज 21 मई से नए कलेक्टर रेट लागू किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर-जालंधर से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अहम खबर है। क्योंकि कई रेलवे स्टेशों पर रिपेयरिंग के चलते ट्रेन को डायवर्ट किया गया है और कुछ को तो थोड़े समय के लिए कैंसिल भी कर दिया गया है।पूरा पढ़ें
पंजाब में 23 तारीख को छुट्टी का ऐलान
पंजाब में एक और छुट्टी का ऐलान हुआ है। कपूरथला ज़िले के गांव शेखूपुर में स्थित माता भद्रकाली मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी माता भद्रकाली का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरा पढ़ें
पंजाब में भीषण गर्मी, पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार
पंजाब में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रही है। 24 घंटे में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है। पूरा पढ़ें
पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृहमंत्री के घर को जलाया
पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया है। प्रदर्शनकारियों ने इसके साथ ही घर के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड्स को भी जमकर पीटा। पूरा पढ़ें
चंडीगढ़ में VIP नंबरों की नीलामी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पंजाब और चंडीगढ़ में लग्जरी गाड़ियों में फैंसी नंबर लगाने की होड़ मची रहती है। फैंसी और VIP नंबर खरीदने को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। पूरा पढ़ें
आज का पंचांग
21 मई 2025 को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। इस दिन पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और विष्कंभ योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:44 − 12:37 रहेगा। राहुकाल 13:49 − 15:28 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्सो पर पूरा ध्यान देंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके मान व सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। नए कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको किसी कानूनी मामले में लापरवाही नहीं करनी है। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी कदम उठाएंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने जरूरी कामों को लेकर सूची बनाकर चलना बेहतर रहेगा। किसी जमीन-जायदाद की खरीदारी करने की आप योजना बना सकते हैं। व्यवसाय के कामों को लेकर आप सूझबूझ दिखाकर निर्णय लेंगे, तो ही आपके लिए बेहतर रहने वाला है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में कोई काम करना अच्छा रहेगा। निजी जीवन में खुशहाली आएगी। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। कारोबार में आपका कोई लक्ष्य पूरा होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने कारोबार में सर्तकता बढ़ाएं। आपका कोई पुराना रोग उभरने से आपका मन परेशान रहेगा। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो इसमें आपका अच्छा खासा धन खर्च होगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आप अपने सपनों को अनदेखा न करें, जो विद्यार्थी विदेश जाने की शिक्षा ग्रहण शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हे किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो वह भी दूर होगी। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाकर रखें। जिम्मेदारी से काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार के सभी सदस्य भी व्यस्त रहेंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आज आप काफी खुश रहेंगे। आप संतान को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का कामों में आप पूरा साथ देंगे। आपको अपने बॉस से रिश्तों को बेहतर रखने की कोशिश करनी होगी। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आपको अपनी संतान की संगति पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आपके कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। आपका बिजनेस भी काफी बेहतर चलेगा। आप दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।