ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद गहरा गया है। नंगल डैम पर शिक्षामंत्री हरजोत बैंस आम आदमी पार्टी के वर्करों के साथ पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर डीआईजी हरचरण भुल्लर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत करवाने की कोशिश की। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौके पर पहुंच गए।
हरियाणा को 6 बार लिख चुके हैं चिट्ठी
इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम पानी की लड़ाई के मामले में कानूनी तौर पर सही हैं। हरियाणा को पाने को लेकर 6 बार चिट्ठी लिख चुके हैं। जब कि BBMB (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) इस मामले पर हाईकोर्ट का रुख कर चुका है। जबकि हरियाणा जाता तो बात अलग थी।
मुसीबत में मौका तलाश रहे हैं
सीएम मान ने आगे कहा कि देश इस समय किस माहौल से गुजर रहा है। लेकिन यह लोग मुसीबत में भी मौका तलाश रहे हैं। पुलिस की जरूरत आज बॉर्डर पर है, पर हमें यहां लगानी पड़ रही है। इसलिए हम अपने साथ एजी साहिब को लेकर आए हैं।
बीती रात पानी छोड़ने की कोशिश की थी
बता दें कि बीती रात BBMB के एक अधिकारी ने नंगल डैम से जबरन पानी छोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सुबह BBMB के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी भाखड़ा नंगल डैम पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें डैम में नहीं जाने दिया गया। इसके बाद वह सतलुज भवन में पहुंचे।