मध्य प्रदेश में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। 23 साल की अनुराधा ने अब तक करीब 25 लोगों को अपने जाल में फसा कर शादी की और फिर कुछ दिन बाद नकदी सहित घर में रखे जेवर लेकर फरार हो जाती। अनुराधा मूल रूप से उतर प्रदेश की रहने वाली है। बता दे कि वह हर बार एक नया नाम और नया पहचान बता कर शादी करती और फिर फरार हो जाती।
लुटेरी दुल्हन को भोपाल से किया जा रहा था ऑपरेट
अनुराधा एक गैंग का हिसा थी, जिसे भोपाल से ऑपरेट किया जा रहा था। फिलहाल, राजस्थान पुलिस ने इस 'लुटेरी दुल्हन' को गिरफ्तार कर लिया है । अब इससे पूछताछ कर पूरे गैंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार अनुराधा ने अब तक 7 महीने में कुल 25 शादिया की है।
शादी के कुछ दिन बाद हो जाती फरार
अनुराधा गैंग के साथ मिलकर नकली शादी करती। इस दौरान वह खुद को गरीब, असहाय और बेसहारा लड़की के रूप में पेश करती थी। अपने गैंग के लोग सुनीता यादव और पप्पू के साथ मिलकर वह शादी के इच्छुक पुरुषों से संपर्क करती और फिर शादी के कुछ दिन बाद ही नकदी लेकर फरार हो जाती ।
लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
वही ऐसी ही एक घटना विष्णु के साथ हुई और फिर लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि विष्णु ने 20 अप्रैल 2025 को अनुराधा से शादी की। लेकिन शादी के 12 दिन बाद अनुराधा ने विष्णु और उनके परिवार को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और फिर घर में रखे 1.25 लाख रुपये के जेवर, 30,000 रुपये नकद और 30,000 रुपये का मोबाइल लेकर फरार हो गई। जिसके बाद विष्णु ने पुलिस को इसे लेकर मामला दर्ज करवाया ।
हर 8वें दिन करती थी शादी
पुलिस ने चतुराई से जाल बिछाकर उसे भोपाल के छोला इलाके से धर दबोचा। विष्णु की शिकायत पर मानटाउन थाने में 3 मई 2025 को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे भोपाल में गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि अनुराधा ने 7 महीनों में हर 8वें दिन शादी रचाई और ठगी की।