ख़बरिस्तान नेटवर्क : 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने RCB यानि के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को माना है। CAT ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बिना पुलिस की परमिशन के सोशल मीडिया पर अचानक विक्ट्री परेड का ऐलान किया गया था। जिस कारण लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी।
3-5 लाख भीड़ के लिए RCB जिम्मेदार
CAT ने कहा कि पहली बार में यही दिखता है कि लगभग 3-5 लाख लोगों की भीड़ इक्टठा करने के लिए RCB जिम्मेदार है। RCB ने पुलिस से किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं ली थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। जिस कारण लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लोग इकट्ठा हुए थे।
पुलिसकर्मी भी इंसान हैं, भगवान नहीं
CAT ने RCB के अचानक से ऐलान किए गए विक्ट्री परेड को अव्यवस्था फैलाने वाला करार दिया है। RCB ने बिना किसी परमिशन के यह किया है, जिस कारण पूरी अव्यवस्था हुई। यह उम्मीद नहीं किया सकता कि सिर्फ 12 घंटों में पुलिस सभी व्यवस्थाएं नियमों के मुताबिक कर पाए। पुलिसकर्मी भी इंसान हैं। वे न तो 'भगवान' हैं, न ही 'जादूगर', और उनके पास 'अलादीन का चिराग' जैसा कोई जादुई यंत्र भी नहीं है जिससे उंगली घुमाकर किसी भी इच्छा को पूरा कर सकें।
पहली बार चैंपियन बनी है RCB
आपको बता दें RCB की टीम आईपीएल के 18 साल के इतिहास पहली बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो पाई है। इससे पहले टीम 3 बार फाइनल खेल चुकी थी, पर किसी में भी वह जीत नहीं पाई थी। जिस कारण इस बार जीत के जश्न के लिए RCB मैनेजमैंट ने बिना परमिशन के विक्ट्री परेड का ऐलान कर दिया था।