देश में हर तरफ बारिश का दौर जारी है। वही हरियाणा में आज भी मौसम खराब है। वही इस बारिश के बीच करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई । आज भी हिसार, कैथल, सोनीपत में बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ ने आज अंबाला और यमुनानगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कल से 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट है।
बारिश के कारण रोडवेज की सेवाएं भी प्रभावित
बारिश के बाद हरियाणा रोडवेज की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। पठानकोट, जम्मू और कटरा के लिए बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वही मंगलवार को रेलवे ने 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। भारी बारिश के कारण नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दीं और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया। इनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं
बारिश के कारण घर की छत गिरी
वही गुरुग्राम में बारिश के कारण बादशाहपुर में छत गिरने से एक 60 साल की महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान महादेवी के रूप में हुई है । छत के मलबे में दबने से उनके पति श्याम लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार घर में दोनों के अलावा कोई और नहीं रहता था।