ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक बारिश का कहर जारी है। जम्मू में बारिश ने तो पिछले 115 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार 8 बजे तक राज्य में 296 एमएम बारिश हुई है। इससे पहले साल 1973 में एक दिन में 272 एमएम बारिश हुई थी।
कठुआ में CRPF की बटालियन को पहुंचा नुकसान
कठुआ के डीसी राजेश शर्मा ने बताया कि यहां पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और वे खतरे के निशान पर बह रही हैं। रावी नदी के किनारे कठुआ में CRPF 121 बटालियन ऑफिस को नुकसान पहुंचा है। CRPF ऑफिस को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
श्री वैष्णो देवी यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़ी
वहीं श्री वैष्णो देवी यात्रा के दौरान ट्रैक पर लैंडस्लाइड में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 32 हो गया। मंगलवार को दोपहर 3 बजे पुराने ट्रैक पर अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास लैंड स्लाइंडिंग हुई थी।