जयपुर के सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है । जानकारी के अनुसार धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिससे पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। बता दे कि यह धमकी कोर्ट के आधिकारिक ई-मेल पर भेजी गई थी। मेल की जानकारी मिलते ही कोर्ट प्रशासन ने तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंची और कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया।
धमकी भरे ई-मेल की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और पूरे परिसर को खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। दोपहर करीब 2 बजे से तलाशी अभियान चल रहा है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
जांच में जुटी टीम
सुरक्षा एजेंसियां परिसर के अलग-अलग हिस्सों में गहन सर्च कर रही हैं, जबकि साइबर सेल की टीमें ई-मेल की जांच में जुटी हैं, ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके।