ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क के बीच इस बार तगड़ी लड़ाई हो गई है। क्योंकि ट्रंप ने मस्क को अमेरिका छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट जाने की चेतावनी दी है। इसके साथ यह भी कहा कि मस्क को अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी।
मस्क को दुकान बंद करनी पड़ेगी
ट्रंप ने मस्क पर हमला करते हुए बोला कि शायद ही इतिहास में किसी भी इंसान को इतनी सब्सिडी दी गई हो जितनी हमने मस्क को दी है। अगर यह सब खत्म हो गया तो उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और साउथ अफ्रीका वापिस जाना पड़ेगा। अगर सब्सिडी हटाई जाती है तो अमेरिका रॉकेट, सैटेलाइट, इलेक्ट्रिक कारों पर अरबों डॉलर बचा सकता है।
एलन मस्क ने भी दी चेतावनी
वहीं मस्क ने ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना करते हुए इसे नफरती और खतरनाक बताया है। मस्क ने सार्वजनिक तौर पर चेतावनी दी है कि अगर यह बिल पास हुआ तो वह एक नई पार्टी बना सकते हैं। अगर दोनों पार्टियां देश को नुकसान पहुंचा रही हैं तो, बदलाव जरूरी है।
इस कारण पैदा हुआ दरार
दोनों के बीच दरार जून की शुरुआत में उस समय सामने आई, जब मस्क ने ट्रंप के बजट प्रस्तावों और EV टैक्स क्रेडिट में कटौती की आलोचना की थी। तब से मस्क, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों से नाराज हैं और तीसरे विकल्प की बात कर चुके हैं। इस ताज़ा जुबानी जंग से ये साफ हो गया है कि अमेरिका की राजनीति अब टेक्नोलॉजी बनाम ट्रम्पिज़्म की दिशा में बढ़ सकती है। एलन मस्क जैसे टेक अरबपति का राजनीति में खुला हस्तक्षेप और नई पार्टी बनाने की धमकी, ट्रंप की सत्ता की संभावनाओं पर असर डाल सकती है।