गुड मॉर्निंग जी।
आज है कवि शिवकुमार बटालवी का जन्मदिन
लुधियाना हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन टला
लुधियाना के हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने 27 जुलाई को उद्घाटन करना था। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर के पूर्व टैक्सेशन कमिश्नर को सजा
जालंधर मोबाइल विंग के पूर्व सहायक एक्साइज एवं टैक्सेशन कमिश्नर सुखविंदर सिंह को लुधियाना कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में 5 साल की सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी खबर
फाइटर जेट मिग 21 होगा रिटायर
इंडियन एयरफोर्स में 62 सालों तक सर्विस देना वाला मिग 21 फाइटर जेट रिटायर होने जा रहा है। 19 सितंबर को मिग 21 रिटायर हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में तहसीलदारों के हुए ट्रांसफर
पंजाब सरकार लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर कर रही है। अब सरकार ने तहसीलदारों के ट्रांसफर किए हैं। सरकार ने 19 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को ट्रांसफर किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
केंद्र ने किसानों को दी चेतावनी, दी यह सलाह
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद लेने वाले किसानों को चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर
रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए
हरियाणा सरकार महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा देने जा रही है। बताया जा रहा है कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
गुरदासपुर में गैंगस्टर का हुआ एनकाउंटर
गुरदासपुर की पुलिस ने पंजाब वॉच की दुकान पर फायरिंग करने वाले आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
फिर से ऑयल टैंकर ड्राइवर हड़ताल पर
एक बार फिर से ऑयल टैंकर ड्राइवर ने हड़ताल कर दी है। जिस कारण इसका असर आम लोगों पर पड़ रहा है। पेट्रोल पंप यूनियन की हड़ताल पर जाने से रोजमर्रा की चीजें महंगी हो गई। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब सरकार ने कैबिनेट में लिया बड़ा फैसला
पंजाब सरकार ने लैंड पुलिंग पॉलिसी को लेकर कैबिनेट मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद सरकार ने तय किया वह लैंड पुलिंग में जमीन के बदले किसानों को एक प्लॉट का कब्जा और एक लाख रुपए सालाना देगी। पढ़ें पूरी खबर
बुध और वीरवार को छुट्टी का ऐलान!
23 जुलाई बुधवार को गौतमबुद्ध नगर में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। यह छुट्टी महाशिवरात्रि को ध्यान में रखकर की गई है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
अमृत काल सुबह 08:32 से 10:02 तक, गोधूलि मुहूर्त शाम 07:18 से 07:39 तक रहेगा। सूर्यास्त 06:12 तो सूर्यास्त 07:18 पर होगा। योग व्याघात दोपहर 12:34 तक फिर हर्षण लग जाएगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपका उधार दिया हुआ धन आपको मिल सकता है, लेकिन आपने यदि पार्टनरशिप की थी, तो उसमें आपको धोखा मिल सकता है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें बिना एक्सपर्ट की राय के बिना आगे ना बढ़ें, नहीं तो आपको धोखा मिल सकता है। पारिवारिक जिम्मेदारियों पर आप खरे उतरेंगे। आपकी दी गई सलाह पर परिवार के सदस्य अमल करेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है, लेकिन आपको अपने खर्चों पर थोड़ा ध्यान देना होगा, क्योंकि आपके बेतहाशा खर्च बढ़ सकते हैं। आपको अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करना बेहतर रहेगा और आप अपने भविष्य को लेकर कोई इन्वेस्टमेंट करने की सोचेंगे। आपकी परिवार के सदस्यों से खटपट होने की संभावना है, लेकिन यदि आपसे कोई गलती हो, तो आप उसमें तुरंत माफी मांग लें। किसी सरकारी काम में लापरवाही करना आपको नुकसान दे सकता है। आपका डूबा हुआ धन मिलने की संभावना है।
मिथुन (Gemini)
आज आपको किसी की कहीसुनी बात पर भरोसा करने से बचना होगा। ससुराल पक्ष के लोगों से रिश्तों में खटास आ गई थी, तो वह भी दूर हो सकती है। आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे और आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। आपको अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। आपकी कला-कौशल में सुधार आएगा और आपको कोई पुरस्कार भी मिल सकता है। आप बिना सोचे समझे किसी मामले को लेकर हामी न भरें।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आप दिखावे के चक्कर में अच्छा खासा धन खर्च करेंगे, जो आपकी चिंताओं को बढ़ाएगा। किसी नए घर या दुकान आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने परिवार में किसी सदस्य से करियर को लेकर कोई निर्णय सोच समझकर लें। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप अपने कामों में कोई बदलाव करेंगे, जो आने वाले समय में आपके लिए अच्छे रहेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। व्यावसायिक गतिविधियां आपको थोड़ा परेशान कर सकती हैं। आपको जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है। आप अपने सगे संबंधियों पर काम को लेकर ज्यादा डिपेंड ना रहें। आपको किसी नए काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाना होगा। राजनीति की ओर बढ़ रहे लोगों की छवि उनका कोई साथी खराब करने की कोशिश कर सकता है। आज आप किसी वाद-विवाद में ना पड़ें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए ठीक-ठाक रहेगा। उच्च अधिकारियों के कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी। कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है, लेकिन उसमें आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। आप इधर-उधर के कामों पर ध्यान थोड़ा कम लगाएं। माताजी से आपका वाद-विवाद होने के संभावना है। आपको अपने सेहत पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा और किसी से कोई बात आप सोच समझकर करें। आप किसी दूर रह रहे परिजन से मुलाकात कर सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि से समय पर निर्णय लेकर कोई गड़बड़ी होने से बच सकते हैं। आपको पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है। आपके जीवनसाथी को किसी नई नौकरी के प्राप्ति हो सकती हैं। आप अपने किसी विरोधी की बातों में न आएं। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। सभी कामों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और नौकरी में भी आपको मन मुताबिक काम मिल सकता है। आपके सारे रिश्ते बढ़िया रहेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपने करीबियों से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। जो विद्यार्थी किसी विषय में बदलाव चाहते हैं, तो वह भी किसी अध्यापक की सलाह के बिना ना करें। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। सिंगल लोगों को उनके प्यार से मुलाकात हो सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा। आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान दें। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी। आज आप किसी से कोई उधार का लेनदेन ना करें। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। जीवनसाथी की सलाह पर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध न करें। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको कोई फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। धन को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। भाई व बहनों से आपको मेलजोल बनाए रखनी होगी, जो लोग नौकरी को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आप तकनीकी कामों में आगे रहेंगे। विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। परिवार में किसी सदस्य को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो वह भी उस पर अमल अवश्य करेंगे। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति के मदद के लिए आगे आएंगे। दान-धर्म के कार्यों मे आपकी काफी रुचि रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी आंख और कान खुली रखें, क्योंकि आपको कोई धोखा देने की सोच सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने व्यवसाय से संबंधित फैसलों को आवेश में आकर न लें। अपने पार्टनर पर पूरे निगरानी बनाकर रखें। आपकी सुख-साधनों में वृद्धि होगी और ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। सरकारी क्षेत्रों में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें शांत रहें।