हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस साल शारदीय नवरात्रि सितंबर की 22 तारीख से आरंभ हो रहा है। इस बार मां दुर्गा हाथी में सवार होकर आ रही है, जो काफी शुभ संकेत माना जा रहा है। इस साल नवरात्रि पूरे 10 दिनों के पड़ने वाले हैं। हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा और उनकी नौ शक्तियों की उपासना करना शुभ माना जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को देर रात 01 बजकर 23 मिनट पर आरंभ हो रही है, जो 23 सितंबर को देर रात 02 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के हिसाब से शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से आरंभ हो रही है, जो 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ दुर्गा विसर्जन के साथ समाप्त होगी।
नवरात्र के अन्य वाहन और उनका महत्व
सोमवार या रविवार - हाथी पर आगमन (सुख-समृद्धि और अच्छी बारिश)
शनिवार या मंगलवार - घोड़े पर आगमन (युद्ध और राजनीतिक उथल-पुथल
गुरुवार या शुक्रवार - पालकी पर आगमन (सुख, शांति और समृद्धि)
बुधवार - नाव पर आगमन (सभी मनोकामनाओं की पूर्ति)
नवरात्रि के 9 दिन 9 रंग के कपड़े
नवरात्रि के पहले दिन नारंगी (Orange) रंग के कपड़े
दूसरे दिन सफेद (White)
तीसरे दिन लाल (Red)
चौथे दिन नीले (Royal blue)
पांचवे दिन पीले (Yellow)
छठे दिन हरा (Green)
सातवें दिन ग्रे (Grey)
आठवें दिन बैंगनी (Purple)
नवमी के दिन हरे व जामुनी रंग (Peacock green)