ख़बरिस्तान नेटवर्क : संगरूर के डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा के आधिकारिक सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को किए गए पोस्ट को लेकर काफी बवाल हो रहा है। अब इस मामले पर प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) की तरफ से मामले पर सख्त नोटिस लिया गया है और पंजाब सरकार को डीसी राहुल चाबा के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देशन जारी किए हैं। जिसके बाद सरकार ने डीसी को शोकेस नोटिस जारी किया है।
डीसी के इस ट्वीट ने मचाया बवाल
संगरूर के डीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ‘हरित क्रांति के तहत देश के अन्न भंडार भरने और सीमा पर सबसे अधिक शहादत देने वाला पंजाब जब बाढ़ की मार झेल रहा है तो पीएम मोदी की तरफ से मात्र 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि की घोषणा करना पंजाब के साथ बहुत बड़ा मजाक है।
पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
जैसे ही यह पोस्ट सामने आई तो बवाल मच गया कि एक प्रशासनिक अधिकारी देश के पीएम को लेकर ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकता है। जैसे ही मामला बढ़ा तो इस पर डीसी राहुल चाबा ने इस पर अपना स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट उनकी तरफ से नहीं डाली गई थी।
गलती से शेयर हुई थी पोस्ट
डीसी ने कहा कि सभी जिलों के डीसी के सोशल मीडिया अकाउंट जनसंपर्क अधिकारी के कंट्रोल में होते हैं। यह बयान एक मंत्री ने दिया था और गलती से जनसंपर्क अधिकारी ने इसे आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट कर दिया। संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है।