ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंडियन एयरफोर्स में 62 सालों तक सर्विस देना वाला मिग 21 फाइटर जेट रिटायर होने जा रहा है। 19 सितंबर को मिग 21 रिटायर हो जाएगा। इसके लिए चंडीगढ़ में एक फेयरवेल प्रोग्राम भी किया। मिग-21 जेट 1963 में पहली बार भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था।
3 युद्धों में ले चुका है हिस्सा
मिग-21 जेट ने 1965 के भारत-पाक युद्ध, 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 के कारगिल युद्ध और 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब इसकी जगह तेजस Mk1A फाइटर एयरक्राफ्ट लेंगे। रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 400 से ज्यादा मिग-21 विमान क्रैश हुए हैं। इसमें 200 से ज्यादा पायलट मारे गए गए हैं।
भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे
वहीं आज ही भारतीय सेना को हमलावर हेलिकॉप्टर अपाचे की पहली खेप मिल गई है। ये तीन हेलिकॉप्टर अमेरिकी परिवहन विमान के जरिए हिंडन एयरबेस पर उतरे हैं।
लगभग 5000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत भारत को छह अपाचे हेलिकॉप्टर मिलने थे, लेकिन आपूर्ति में देरी की वजह से 15 महीने का इंतजार करना पड़ा। अब ये हेलिकॉप्टर जोधपुर में तैनात होंगे, जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी सीमा (पाकिस्तान बॉर्डर) पर ताकत बढ़ाएंगे।