ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी जमानत याचिका पर मोहाली कोर्ट में सुनवाई हुई है, जहां दोनों पक्षों के वकीलों के बीच करीब 2 घंटे तक बहस चली। अब इस मामले की सुनवाई 25 जुलाई को होगी। वहीं जेल के बैरक बदलने को लेकर कोर्ट ने डीजीपी जेल से 2 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
2 अगस्त तक हैं न्यायिक हिरासत में
मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद से लगातार पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीमें उनकी संपत्ति की जांच में जुटी हुई थीं। 19 जुलाई को पहली बार विजिलेंस और नशा तस्करी केस की जांच कर रही एसआईटी की तरफ से चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली स्थित सैनिक फार्म में भी विजिलेंस की टीम ने रेड डाली थी।
हालांकि, परिवार का कहना है कि हमारे पास संपत्ति से जुड़े सारे दस्तावेज हैं। किसी भी तरह की अवैध संपत्ति नहीं है। वहीं, अब जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। मजीठिया 2 अगस्त तक नाभा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।