ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में मौसम ने अचानक 5 बजे करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। चंडीगढ़, मोहाली आनंदपुर साहिब, नंगल और पठानकोट में तो दिन में ही अंधेरा छा गया। इन शहरों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। वहीं पंजाब के दूसरे इलाकों में भी तेज हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग जारी कर चुका था चेतवानी
पंजाब में मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि 21 मई को शाम तक मौसम करवट बदलेगा। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं चलेंगी। इसी तरह राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर फगवाड़ा, जालंधर में तेज हवाएं चलेगी।
लोगों को गर्मी से मिली राहत
तेज हवाओं और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। क्योंकि पिछले दिनों से पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही थी और तापमान काफी ऊपर जा रहा था। यहां तक की पंजाब के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया था और लोगों ने दोपहर के समय में घर से निकलना बंद कर दिया था।
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
22, 23, 24 और 25 तारीख को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 22 तारीख को मौसम शुष्क रहेगा। 26 तारीख को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में कुछ स्थानों पर रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है।