ख़बरिस्तान नेटवर्क : पानी के विवाद को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम तक इस मामले पर फैसला आ सकता है।
पानी को लेकर शुरू हुआ है विवाद
दरअसल भाखड़ा से हरियाणा सरकार साढ़े 8 हजार क्यूसेक पानी मांग रहा है। जबकि पंजाब सिर्फ 4 हजार क्यूसेक ही पानी देने के लिए तैयार है। पंजाब सरकार का कहना है कि हरियाणा अपने हिस्से के पानी का इस्तेमाल कर चुका है। इस मामले को लेकर भाखड़ा ब्यास बोर्ड मैनेजमैंट के अधिकारियों के साथ दोनों राज्यों के मुख्य सचिव की मीटिंग हुई थी, जो बेनतीजा रही।
दोनों सरकारें बुला चुकी हैं सर्वदलीय मीटिंग
पानी के मुद्दे को लेकर दोनों राज्यों की सरकारें सर्वदलीय मीटिंग बुला चुकी हैं। दोनों राज्य पानी के लिए आमने-सामने आ गए हैं। वहीं हरियाणा सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रही है, ताकि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।