ख़बरिस्तान नेटवर्क : भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड (BBMB) की अब सुरक्षा CISF (Central Industrial Security Force) करेगी। इसके लिए बोर्ड ने केंद्र सरकार को सुरक्षा के लिए अनुरोध किया था। जिसको स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने बोर्ड को CISF के 296 जवान की यूनिट दे दी है। इसका पूरा खर्च बोर्ड ही उठाएगा।
8.59 करोड़ रुपए जमा कराने के लिए कहा
केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद CISF ने BBMB को एक पत्र लिखा है। पत्र के मुताबिक वित्तीय वर्ष के लिए 8.59 करोड़ रुपए जमा कराने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जवानों के रहने और उनके आने-जाने की भी व्यवस्था की जाए।
इस कारण मांगी गई है सुरक्षा
बताते चलें कि हाल ही में पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर भाखड़ा-नंगल डैम को घेर लिया था और बीबीएमबी के चेयरमैन व अन्य अधिकारियों को काम नहीं करने दिया था। बीबीएमबी के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 मई 2025 को CISF के 296 पदों को मंजूरी दी है।
3 राज्यों को इतना पानी देगा बोर्ड
BBMB ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए नए सर्कल का पानी छोड़ दिया है। यह पानी 15 मई को हुई मीटिंग में तय किए गए मापदंडों के मुताबिक तीनों राज्यों को पानी दिया जाएगा। जिसमें पंजाब को 17 हजार क्यूसेक, हरियाणा को 10 हजार 300 क्यूसेक और राजस्थान को 12 हजार 400 क्यूसेक पानी दिया जाएगा।