ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर नेशनल हाईवे पर कपूरथला से अंबाला जा रहे ब्रेड के ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना फिल्लौर-गोराया के पास आरसी प्लाजा के पास हुई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक पूरी तरह जल गया, लेकिन ड्राइवर संदीप की क्विक रिसपॉन्स के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
ड्राइवर ने सूझबूझ से टाला हादसा
ड्राइवर संदीप ने बताया कि जैसे ही वह गाड़ी लेकर हाईवे पर था, ट्रक से टिक-टिक की आवाज आने लगी और थोड़ी ही देर में धुआं निकलने लगा। गाड़ी अचानक आग की लपटों में घिर गई और अनियंत्रित होकर हाईवे की तीसरी लेन में सीवर पुलिया से टकराई। अचानक आग भड़कने पर संदीप ने ट्रक से कूदकर खुद को बचाया। ट्रक में लदे बोन ब्रेड भी आग में जलकर राख हो गए।
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने पाया काबू
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। रोड सेफ्टी और गोराया पुलिस की मदद से दो फायर इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। रोड सेफ्टी फोर्स के थाना इंचार्ज सरबजीत ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गोराया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई संभव है।