ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के हलवाड़ा रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार व्यक्ति करीब 12 फुट दूर जाकर पुलिस की गाड़ी टकराया और गिर पड़ा। इस हादसे में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है और उसका पैर टूट गया है। घायल व्यक्ति की पहचान जसवीर के रूप में हुई है जो लुधियाना के शिमलापुरी का रहने वाला है।
घटना की सीसीटीवी आई सामने
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक पर 2 लोग जा रहे। इसी दौरान पीछे से सफेद रंग में एक कार आती है और जोरदार टक्कर मारती है। जिसके बाद बाइक साइड में खड़ी पुलिस की गाड़ी में जा टकराती है। हादसे के बाद बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति उठता है और जसवीर को उठाने की कोशिश करता है। पर वह उठ नहीं पाता।
पुलिस की गाड़ी में पहुंचाया अस्पताल
जब जसवीर नहीं उठा तो पुलिस वाले उसकी मदद करने के लिए। फिर उसे पुलिस की गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। इस हादसे में उसका पैर, कूल्हा टूट गया है। वहीं चेहरे पर भी चोट आई है।
पेंट खरीदने जा रहा था जसवीर
घायल जसवीर के बेटे कुलदीप ने बताया कि उसके पिता पेंट का काम करते हैं। वह शुक्रवार को हलवाड़ा की तरफ मार्किट से पेंट खरीदने जा रहे थे और कार ने उन्हें टक्कर मार दी। अभी तक इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।