लुधियाना में जिम में एक्सरसाइज करने जा रही महिला को तेज रफ्तार XYLO कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद महिला डिवाइडर से टकरा गई। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ने महिला को देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। पर अस्पताल ले जाने की बजाय कार ड्राइवर वहां से भाग गया।
भतीजे के शोर मचाने पर लोग हुए इकट्ठा
महिला के साथ जिम गए उसके भतीजे नितिन ने जब यह देखा तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला की हालत खराब होते देख परिवार वाले उसे दिल्ली लेकर जाने लगे। पर रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 33 साल की स्वीटी अरोड़ा के रूप में हुई है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्वीटी की मां शशिकांत ने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद स्वीटी ने जोर से चीख भी मारी। जिसके बाद ड्राइवर रुका और उसने स्वीटी की नब्ज चैक की। उसने देखा कि स्वीटी की हालत खराब हो रही है तो उसने पुलिस को फोन करके बता दिया कि उसकी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। इतनी देर में नितिन भी वहां पहुंच गया।
ड्राइवर ने लोगों से कहा अस्पताल लेकर चलो, मैं भी आ रहा हूं
इसके बाद आरोपी आस-पास के सभी लोग इकट्ठा हो गए। ड्राइवर ने लोगों से कहा कि महिला को अस्पताल लेकर चलो, वह भी पीछे आ रहा है। पर जब लोग स्वीटी को अस्पताल लेकर जा रहे थे, तो आरोपी ड्राइवर आया नहीं और मौके से भाग गया। पुलिस ने XYLO कार को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आरोपी ड्राइवर गिरफ्त से बाहर है पर जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
2 भाईयों की मौत के बाद अकेले घर चलाती थी स्वीटी
स्वीटी की मां शशिकांत ने बताया है कि वह हरगोबिंद नगर की रहने वाली हैं। उनके पति की 24 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। उनके 2 बेटे और एक बेटी थी। उनके दोनों बेटों संजीव और राज कुमार की मौत हो चुकी है। केवल बेटी स्वीटी ही बची थी, जो मोबाइल शॉप में काम कर घर का खर्चा चलाती थी।
शशिकांत ने बताया कि स्वीटी उनके भतीजे नितिन के साथ सूफियां चौक के नजदीक एक जिम में 10 मई सुबह साढ़े 5 बजे गई थी। जिम के बाहर नितिन ने स्कूटी पार्क की। स्वीटी सड़क पर सैर करने लगी। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार XYLO कार ने उसे टक्कर मारी।