लुधियाना के फ्लावर इंक्लेव के पास 200 फुटी रोड की खस्ता हाल के कारण तेज रफ्तार वरना कार पलट गई। कार पलटते हुए दूसरी रोड पर जा गिरी। हादसे में कार ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में वरना कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार का अगला हिस्सा टूट चुका था। वहीं गाड़ी के अलॉय व्हील तक टूट चुके थे। लोगों ने बड़ी मेहनत मशक्कत के बाद जख्मी कार ड्राइवर को विंडो से निकाला।
हादसे के बाद लोगों में गुस्सा
कार हादसे के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। उनका कहना है कि काफी समय से यह रोड खस्ता हाल है। जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिसमें कई बार जानी नुकसान हो चुका है। पर फिर भी कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
फॉर्च्यूनर कार भी हो चुकी है हादसे का शिकार
मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। आपको बता दें कि बीते दिनों ही इस रोड पर फॉर्च्यूनर कार भी हादसे का शिकार हो गई थी।