लुधियाना में सरकारी स्कूल के पास एक बेकाबू कार ने स्कूली बच्चों समेत 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में स्कूली बच्चों की टांगे टूट गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कार चलाने वाली लड़की को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
120 की स्पीड से चला रही थी कार
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार की स्पीड 120 के आस-पास थी। लड़की से कार कंट्रोल नहीं हो पाई और उसने रास्ते में जा रहे लोगों को कुचल दिया। जिसमें दो स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में जख्मी हुए बच्चों का नाम आनंद और विकास है।
एयरबैग खुलने से बची लड़की की जान
कार की स्पीड कितनी तेज थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों को कुचलने के बाद कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रही लड़की की एयर बैग खुलने से बाल-बाल जान गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी लड़की को अरेस्ट कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।