लुधियाना के खन्ना में हिमाचल में रहने वाले शराब कारोबारी की जिंदा जलकर मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शराब कारोबारी की कार पहले पेड़ से टकराई। जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शेर सिंह के रूप में हुई है जो हिमाचल के ऊना का रहने वाला था।
राहगीरों ने देखा, फायर ब्रिगेड को बुलाया
आग लगने के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जब तक मौके पर पहुंचे तब तक शराब कारोबारी की मौत हो चुकी थी। लोगों को शराब कारोबारी को कार से निकालने का मौका तक नहीं मिलाय़
बुधवार रात हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात 11 बजे के करीब हुआ। शराब कारोबारी शेर सिंह अपनी स्विफ्ट कार में कहीं जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार होने के कारण उनकी कार बेकाबू हो गई, जिससे वह सीधा जाकर पेड़ में टकराई।
पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी के इंजन में जोरदार ब्लास्ट हुआ और कार जलने लगी। आग इतनी भयानक थी कि वहां पर मौजूद लोगों को बचाने तक का मौका नहीं मिला और कार के अंदर जलकर उसकी मौत हो गई।
शराब कारोबार की वजह से पंजाब में रहते थे
पुलिस की जांच के मुताबिक शेर सिंह का हिमाचल में शराब कारोबार था। इसके बाद उन्होंने पंजाब में भी शराब का कारोबार शुरू कर दिया। पंजाब का कारोबार संभालने के लिए वह खन्ना के पायल में रहने लगे। हादसे के वक्त वह कामकाज निपटाकर दोराहा से पायल जा रहे थे।