लुधियाना में एक महिला ने गली में खेल रहे ढाई साल के बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद लोगों ने तुरंत जख्मी बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसके सिर पर डॉक्टरों ने 13 टांके लगाए हैं और अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने सिर का सीटी स्कैन कराया है। रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की हालत के बारे में कुछ पता चल पाएगा।
कार को बैक करते हुए बच्चे को कुचला
पीड़ित बच्चे की मां पूनम ने बताया कि उसका सबसे छोटा बेटा आयुष गली में अपने दोनों भाई बहनों और बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान उनके पड़ोस की कोठी में रहने वाली एक महिला अपनी कार को बैक(पीछे) करते हुए लेकर आ रही थी और खेल रहे आयुष पर उसने कार चढ़ा दी। इसे देखते ही गली में मौजूद एक व्यक्ति ने चिल्लाना शुरू कर दिया तो महिला तेज रफ्तार में कार लेकर फरार हो गई।
अस्पताल में हालत गंभीर
घटन के बाद बच्चे के परिजन उसे पहले नजदीकी अस्पताल में ले गए। इसके बाद फिर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अगर हालत में सुधार न आया तो बच्चे को पीजीआई रेफर करना पड़ सकता है। इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।