ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के दौरान पठानकोट में माधोपुर हेडवर्क्स का गेट टूटने के मामले में पंजाब सिंचाई विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने तत्काल प्रभाव से एक्सईएन नितिन सूद, एसडीओ अरुण कुमार और जेई सचिन ठाकुर को निलंबित कर दिया है।
और भी अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
इस संबंध में आदेश जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किए। मामले में और भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा सकती है और आने वाले दिनों में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, प्रमुख सचिव के पत्र में आगे की संभावित कार्रवाई का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।
27 अगस्त को टूटा था गेट
27 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स का गेट टूट गया था। डैम से सीधा पानी रावी नदी में जा रहा था। गेट टूटने से लगभग 50 लोग पानी में फंस गए थे। ये लोग गेट के रिपेयर कार्य में जुटे थे। हेलिकॉप्टर के जरिए इनको रेस्क्यू किया गया था।