ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ से अमृतसर जा रही पंजाब रोडवेज की बस शुक्रवार शाम फगवाड़ा के पास एक टिपर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 यात्रियों सहित कुल 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए जुट गए।
हादसे का कारण बनी ड्राइवर की झपकी
बस में बैठे एक व्यक्ति के मुताबिक बस की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन अचानक बस चालक को झपकी आ गई और गाड़ी सामने खड़े टिपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर उसी में फंस गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को आगे के इलाज के लिए जालंधर रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया जिसे देर रात तक हटाने की कोशिश जारी रही। बस और टिपर दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया। बस ड्राइवर की मौत की खबर मिलते ही उसके घर पर मातम का माहौल है। परिजन और सहकर्मी गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।