ख़बरिस्तान नेटवर्क : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार बेकाबू होकर एक कुएं में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों को गांववासियों ने बचा लिया और तीनों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह-सुबह 6 बजे हुआ है।
बालाजीपुरम धाम से लौट रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा पर निकले थे। बैतूल के बालाजीपुरम धाम में दर्शन के बाद चित्रकूट लौट रहे थे। इस दौरान कार का टायर फटने से वह बेकाबू हो गई। हाईवे किनारे बने एक कुएं में गिर गई। जैसे ही शोर-शराबा मचा तो गांववाले दौड़े-दौड़े आए और लोगों को बचाने की कोशिश की।
3 को बचाने में कामयाब हुए गांववाले
गांववालों ने कुएं में गिरे लोगों में से 3 को बचा लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं मृतकों की पहचान की जा रही है।