ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। आरोपी को जब पुलिस पकड़ कर अपने साथ लेकर जा रही थी तो इस दौरान उसने पुलिस की रिवॉल्वर छीन कर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने गोलियां चलाई।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है और अस्पताल में भर्ती है। आरोपी की पहचान सुधांशु शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी गोल्डन एवेन्यू मेन रोड पर देर रात हुई गैंगवार के मामले का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।