ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोगा के गांव रनिया में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें गांव के एक घर में शादी समारोह में गई एक नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ वहां से जाती है लेकिन उसके बाद वह बुरी तरह तेजधार हथियार से घायल अवस्था में घर वालों को गांव की नहर की पटरी पर मिलती है।
दोस्तों के साथ गई थी लड़की
पीड़ित लड़की ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गई थी क्योंकि उसके चाचा ने उसे उसके दोस्त के साथ जाते हुए देख लिया था। इसलिए लड़की ने लड़के को कहा कि अगर वह घर वापस जाएगी तो उसके घर वाले उसे जान से मार देंगे। लेकिन उसके दोस्त ने कहा कि अगर वह उसे घर ले जाएगा तो उसके घर वाले उसे बेदखल कर देंगे। इसके बाद उसे नहीं पता कि उसके शरीर व चेहरे पर यह गंभीर चोटें कैसे लगी है।
पिता ने लगाए किडनैपिंग के आरोप
वहीं लड़की के पिता ने कहा कि उसकी बेटी को 4 बाइक सवार युवकों ने किडनैप किया है। इसके बाद अगले दिन लड़की उन्हें बुरी तरह घायल अवस्था में गांव की नहर की पटरी पर मिली। पीड़ित परिवार ने बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इधर डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल है। लड़की के पिता के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लड़की बोलने की हालत में नहीं है, लेकिन पुलिस की ओर से टीमें गठित कर दोषियों की तलाश की जा रही है।