ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया शनिवार को बाबा मोहन दास आश्रम पहुंचे, जहां से उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रकों को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई भारी बरसात से राज्य के कई गांव जलमग्न हो गए, जिससे मकानों को नुकसान हुआ और बड़ी संख्या में पशु भी बह गए।
कटारिया ने बताया कि प्रभावित इलाकों को दोबारा बसाने और लोगों की मदद के लिए पंजाब सरकार, सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ और कलाकार एकजुट होकर काम कर रहे हैं। आश्रम की ओर से भी लगातार राहत सामग्री गांवों में भेजी जा रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए पहले ही 1600 करोड़ रुपए की सहायता राशि घोषित की है और आगे और फंड जारी किए जाएंगे। वहीं, पंजाब सरकार ने अब पानी उतरने के बाद प्रभावित गांवों में सफाई अभियान शुरू कर दिया है। जिन परिवारों के घर पूरी तरह ढह गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।