ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब और हरियाणा के बीच जल विवाद को लेकर आज BBMB (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए नए सर्कल का पानी छोड़ दिया है। यह पानी 15 मई को हुई मीटिंग में तय किए गए मापदंडों के मुताबिक तीनों राज्यों को पानी दिया जाएगा। जिसमें पंजाब को 17 हजार क्यूसेक, हरियाणा को 10 हजार 300 क्यूसेक और राजस्थान को 12 हजार 400 क्यूसेक पानी दिया जाएगा।
सीएम मान ने नंगल डैम पहुंच दिया बयान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नंगल डैम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 मई यानि के आजे से 20 दिन पहले BBMB ने अचानक एक फरमान जारी किया। जिसमें कहा गया कि 4500 क्यूसेक पानी और छोड़ना होगा। पंजाब सरकार ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि जो हरियाणा का पानी था, उसे हम पहले ही दे चुके हैं। 31 मार्च तक उन्होंने अपना पूरा पानी इस्तेमाल कर लिया है, फिर किस बात का पानी दिया जाए।
हरियाणा सरकार पुरानी आदतें छोड़े
सीएम मान ने आगे कहा कि हमें कहा गय था कि 8 दिनों के लिए पानी और दिया जाए। मगर वह 8 दिन नहीं थे, बल्कि एक पुरानी आदत से मजबूर थे जिसे वह जारी रखना चाहते थे। पुरानी सरकारों ने पहले तो ऐसा कुछ किया नहीं। अब उनमें भी पानी की रक्षा करने वाले आ गए हैं। जिनके खेतों से जाकर नहरें खत्म होती थी, जिनके घरों में सोने की टूटियां लगी हों, उन्हें क्या पता पानी का मोल।