ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर कैंट के मशहूर ज्वाली पकौड़े वाले के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि ज्वाली पकौड़े वाले की एक व्यक्ति के साथ बात हुई जिसने खुद को रेलवे का अधिकारी बताया। उसने रेलवे में नौकरी लगाने की बात कहकर 8 लाख रुपए की ठगी की।
दुकान पर अक्सर आता था ठग
ज्वाली पकौड़े वाले ने बताया कि उनकी कैंट में ज्वाली पकौड़े नाम की मशहूर दुकान है। रेलवे अधिकारी का अक्सर उसकी दुकान पर आना-जाना था। एक दिन उसने कहा कि वह उनके बेटे की रेलवे कैंट में क्लर्क की नौकरी लगवा सकता है। उसने कहा कि वह खुद ही सारी सेटिंग कर लेगा।
उन्होंने आगे बताया कि उसने अपनी बातों में फंसा लिया और मुझे उस पर भरोसा हो गया। नौकरी लगवाने के लिए उसने 8 लाख रुपए दे दिए। काफी समय होने के बाद जब नौकरी के बारे में पूछा तो वह टाल-मटोल करने लग गया। उसने कहा कि 3 हजार के बाद उसकी बारी आएगी। जिसके बाद हमने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी।