ख़बरिस्तान नेटवर्क : ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अहम खबर है। क्योंकि कई रेलवे स्टेशों पर रिपेयरिंग के चलते ट्रेन को डायवर्ट किया गया है और कुछ को तो थोड़े समय के लिए कैंसिल भी कर दिया गया है। 21 मई को चलने वाली ट्रेने सभी डायवर्ट होकर चलेंगी। जिस कारण यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट
फतेहगढ़ साहिब-दिल्ली -(टर्मिनेट अंबाला स्टेशन)
दिल्ली-फतेहगढ़ साहिब -(अंबाला स्टेशन से चलेगी)
ये ट्रेनें हुई हैं रद्द
नई दिल्ली से जालंधर सिटी (21 मई)
अमृतसर से न्यू दिल्ली (21 मई)
डायवर्ट की गई ट्रेनें
वंदे भारत (अमृतसर-दिल्ली) - अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी जंक्शन-गाजियाबाद-दयाबस्ती-दिल्ली
अमृतसर-बांद्रा : कुरुक्षेत्र- नरवाना-जींद-पानीपत से होकर जाएगी
हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर : निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-शकूरबस्ती-गाज़ियाबाद से होकर जाएगी।
ये ट्रेनें देरी से चलेंगी
चंडीगढ़-न्यू दिल्ली – 1 घंटा 45 मिनट देरी से चलेगी
पठानकोट-दिल्ली – 2 घंटे 45 मिनट की देरी से चलेगी
अन्य कई ट्रेनें 55 से 105 मिनट तक लेट रहेंगी