पंजाब और चंडीगढ़ में लग्जरी गाड़ियों में फैंसी नंबर लगाने की होड़ मची रहती है। फैंसी और VIP नंबर खरीदने को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं चंडीगढ़ में VIP नंबरों की नीलामी ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार की नीलामी में सीएच01-सीजेड-0001 नंबर 31 लाख रुपये में बिककर अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर बन गया है।
प्रशासन को 2.94 करोड़ की कमाई हुई
इस ऑनलाइन नीलामी में सीएच01-सीजेड सीरीज के फैंसी नंबरों से प्रशासन को कुल 2.94 करोड़ की कमाई हुई। मंगलवार को हुई नीलामी में खास बात यह रही कि सीएच01-सीजेड-0007 नंबर भी 13.60 लाख रुपये में बिका।
चंडीगढ़ के रहने वाले व्यक्ति ने खरीदा 0001 नंबर
0001 का नंबर 31 लाख रुपये में बिका है। ये नंबर चंडीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने खरीदा है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फैंसी नंबरों की नई और पुरानी सीरीज के लिए उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब वे बचे हुए नंबरों को फिर से नीलामी के लिए रखेंगे।