जालंधर, विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट के उपचुनाव के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जोकि एक नेता के पीए की बताई जा रही है। इस ऑडियो में एक महिला एक नेता गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगा रही है और उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करने की बात कह रही है।
उक्त पीए महिला से मामले को उपचुनाव तक दबाने का दबाव बना रहा है और उसे पैसे का लालच देने की कोशिश कर रहा है। पैसा लेने से इंकार करने पर महिला और उसके पति को झूठे केसों में फंसाने की धमकी भी दे रहा है। यह ऑडियो कितनी सही और इसमें की जा रही बातों की खबरिस्तान पुष्टि नहीं करता है।
महिला लगा रही गंभीर आरोप
इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में यही बात सामने आ रही है कि महिला उक्त नेता के यहां काम करती है और वह कुछ समय से काम पर नहीं आ रही थी। जिसके बाद पीए फोन कर उसे कर लौटने के लिए मना रहा है। इस बाचतीच के दौरान महिला अपनी इज्जत का हवाला देते हुए आने से इंकार कर रही है। साथ ही वह उक्त नेता पर गंभीर आरोप लगा रही है। वह उक्त नेता का नाम भी ले रही है।
पुलिस केस न करे, एक लाख की पेशकश
इसमें पीए महिला को पहले काम पर लौटने के लिए मना रहा है। जब वह पुलिस में जाने की बात कहती है तो पीए उसे पैसे देने का लालच दे रहा है। कहता है कि उपचुनाव तक किसी से कोई बात न करे। उसे 50 हजार रुपए का पहले लालच दिया जा रहा है। जब वह पुलिस में जाने की बात से टस से मस नहीं होती है तो उसे 80 हजार और फिर एक लाख रुपए तक का लालच दिया जाता है। महिला नहीं मानती और पुलिस केस करने को लेकर अड़ी रहती है।
पीए ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी
उक्त महिला के पुलिस में जाने को लेकर अड़े रहने पर ऑडियो में पीए भड़क जाता है। वह महिला और उसके पति को झूठे केस में फंसाने की धमकियां देते हुए सुनाई देता है। महिला भी आगे से कहती है कि उनके रिश्तेदार पुलिस में हैं। कानून सबके लिए एक है। वह उक्त नेता पर कानूनी कार्रवाई करवाएगी। जिसके बाद पीए गाली गलौच करते हुए फोन काट देता है।