पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक और कांग्रेस में शामिल हुए सिमरजीत सिंह बैंस ने भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू की ऑडियो लीक की है। जिससे कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति में भूचाल आ गया है। बैंस का दावा है कि वह कांग्रेस के सीनियर नेताओं समेत भाजपा के सीनियर नेताओं के बारे में गलत बोल का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑडियो में बिट्टू गाली भी निकालते हैं।
वायरल ऑडियो में बिट्टू कह रहे हैं कि सर, मैं रोज फोन इस कारण कर रहा था कि इन्होंने कुछ नहीं होने देना, मैं तभी कोई बात बोलता नहीं जब टिकट देने की बात होती। बाजवा, आशू और राजा ये तंग दिल वाले हैं। मुझे पता था, इन्होंने क्या करना। मैं चुप इसलिए था कि मैं एक बार उम्मीदवार बन जाऊं। फिर आराम से आपको ले आना।
ये कमजोर लोग है, कोई फैसला नहीं करने देते
बैंस ने कहा कि ये तो पहले ही कहते हैं कि खैहरा बैठा है, सिद्धू बैठा है, अगर बैंस आ गया तो हमारे पल्ले क्या रह जाना। ये कमजोर लोग हैं। ये कमजोर लोग है कोई फैसला नहीं करने देते। कोई बात करने नहीं देते। मैं ये नहीं कहता कि टिकट मिलती है या नहीं, लेकिन इनके अब पल्ले कुछ नहीं रहा। आप मन बनाओ।
वायरल ऑडियो में बैंस बिट्टू को कह रहे है कि आप लोकल हो या बाहर हो आज? बिट्टू ने जवाब दिया मैं लोकल हूं, हम मिल लेते हैं। फिर बैंस ने कहा दोपहर के बाद फोन करता हूं, फिर मिल लेते हैं।
कांग्रेस वाले हालात ही यहां- बिट्टू
बिट्टू ने कहा कि मैनें यहां भी पता किया है कि तुम्हें कौन रोकते रहे है, परमिन्द्र बराड़ क्या करता रहा है, जाखड़ ने क्या किया। कांग्रेस वाले ही हालात यहां है।
बैंस के आने से दुकान बंद नहीं डबल ही होगी
बैंस ने कहा कि सभी तरफ बैंस के लिए एक जैसा ही माहौल है पता नहीं क्यों? बिट्टू ने कहा डरते हैं और क्या। बैंस ने कहा जब पार्टी ताकतवर है और संगठन ताकतवर है तो सभी ताकतवर हैं। बिट्टू ने कहा कि बैंस के आने से दुकान बंद नहीं होगी बल्कि डबल ही होगी।
रोज मुझे महामंत्री श्रीनिवासलु फोन करते हैं- बिट्टू
बिट्टू ऑडियो में कह रहे है कि यदि इन्हें पता चल गया तो इन्होंने खूब हाहाकार मचानी है, यदि इन्हें भनक भी पड़ गई। मैं इसलिए किसी से बात नहीं करता था। राजा या बाजवा को भी नहीं बताता था। क्योंकि इन्हें आग लग जाएगी कि आ गया सीएम, बन गया
सीएम।
भाई बैंस को जॉइन करवाना हैं
रोज मुझे महामंत्री श्रीनिवासलु फोन करते हैं। अभी मेरी आपसे तो कोई बात भी नहीं हुई। वह कहते हैं कि अरे भाई बैंस को जॉइन करवाना है। मैंने कहा कि आप महामंत्री हैं तो उन्होंने कहा कि जो जाखड़ है न वो, मैंने कहा कि आप जाखड़-जुखड़ को छोड़ो, मैं आ गया हूं अब मेरे पर छोड़ दो। आप महामंत्री होकर जॉइन नहीं करवा सकते तो आप करते क्या हैं। देखो मैं अब कुछ नहीं कह सकता इधर आ गया।
पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
बिट्टू ने कहा कि भाजपा की एक बात कहूं अगर कोई नकली पगड़ी बांधकर भी चला जाए तो भी पीएम गले लगाते रहते यहां के हालात ही ऐसे है। आप एक बार भरोसा करके देखे। फिर बैंस ने कहा कि दोपहर बाद मिलते हैं। अकेले मिलेंगे।